आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा से सवाल पूछा गया. उनसे पूछा गया कि बीजेपी तो खुलकर कह रही है कि हम सबसे अधिक सीटों पर चुनाव पर चुनाव लड़ेंगे, बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव होगा. तो कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी गुट क्यों बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राजी होते दिख रहे हैं जबकि कांग्रेस की स्ट्राइक रेट ज्यादा थी. इस पर उन्होंने क्या कहा. सुनिए