पटना के पारस अस्पताल में हिस्ट्रीशीटर चंदन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात अस्पताल के कमरा नंबर 209 में हुई. घटना के सीसीटीवी फुटेज में शूटर, जिनकी अगुवाई तौसीफ बादशाह कर रहा था, अस्पताल में घुसते, गलियारे में हथियार निकालते और फिर हत्या के बाद बाइक से फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं.