राज्यों में भले सरकारें भले अलग-अलग दलों की हों लेकिन लाठी खाते बेरोजगार एक समान हैं. प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए बेरोजगार एक समान हैं. उनकी समस्या भी एक समान है. समस्या भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हो जाने की. आपने समस्या देख ली. अब पेपर लीक के कारणों और समाधान के रास्तों के लिए देखें ये वीडियो.
State governments are different but one problem that is consistent is the issue of paper leak. Watch this video to know more.