पहलगाम में अंजाम दिए गए आंतकी हमले के बाद भारत ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान में नौ अलग-अलग ठिकानों पर स्थित आतंकवादी शिविरों को 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत एयर स्ट्राइक कर दी. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने कबूल किया है कि महज 6 जगहों पर 24 इम्पैक्ट हुए हैं. इन हमलों में आठ लोगों की मृत्यु हुई, 35 घायल हुए और दो लापता हैं.