भारत में आतंकी यासिन को सजा मिलती है तो दर्द पाकिस्तान की सरकार के पेट में होता है. यासिन मलिक को जीवन भर जेल में रखने का फैसला होता है तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आंखों को भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन नजर आने लगता है. जब यासीन मलिक को सजा सुनाई जाने वाली थी. तब श्रीनगर में यासिन के घर के पास कुछ लोगों ने नारेबाजी की, पत्थर भी चलाने चाहे लेकिन सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाब दिया. प्रदर्शनकारी वापस धकेल दिए गए. कश्मीर से लेकर दिल्ली तक अब सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. देखें वीडियो.