पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में भारी आक्रोश है, लेकिन असम में बहारुल इस्लाम नामक आरोपी को पुलिस हिरासत से भीड़ ने छुड़ा लिया है. बहारुल ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट से हमले का समर्थन करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट किया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर केस दर्ज किया था, लेकिन अचानक भीड़ ने पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ा लिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और पुलिस ने इसे साजिश बताया है. अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कई का आपराधिक रिकॉर्ड है. भीड़ को मिया मुस्लिम समुदाय से जोड़ा जा रहा है. फिलहाल बहारुल इस्लाम फरार है और पुलिस उसकी जल्द गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.