पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी और चश्मदीद ने बताया कि हमलावर ने सामान्य कपड़े पहने थे और पास आकर पूछा, 'हिंदू है या मुसलमान, मुसलमान है तो कलमा पड़?' चश्मदीद के अनुसार, जैसे ही उन्होंने कहा 'हिंदू हैं', हमलावर ने गोली मार दी. देखिए ऐशन्या ने क्या मंजर बयां किया.