संसद के मॉनसून सत्र के सोलहवें दिन विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. प्रश्नकाल की शुरुआत के साथ ही विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. 300 से अधिक सांसद संसद भवन से निर्वाचन सदन तक मार्च का हिस्सा बने. दिल्ली पुलिस ने मार्च को निर्वाचन सदन तक जाने से रोका, जिसके बाद विपक्षी नेता सड़क पर ही बैठ गए. इस दौरान अखिलेश यादव बैरिकेडिंग से कूद गए.