कल लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पेश हुआ, जिसका असर देश के 20 करोड़ से अधिक लोगों पर होगा. यह बिल ऑनलाइन गेमिंग और फैंटसी गेमिंग के नाम पर जुआ खिलवाने वाली कंपनियों के खिलाफ है. सरकार ने ऐसे प्रावधान किए हैं जिससे रियल मनी को दांव पर लगवाने वाले ऑनलाइन गेम्स प्रतिबंधित हो जाएंगे. इन गेम्स का प्रचार-प्रसार भी गैरकानूनी होगा और विज्ञापन देने वालों पर भी कार्रवाई होगी.