देश में लाए जा रहे तीन नए विधेयकों पर संसद में बड़ी चर्चा हुई. इन विधेयकों के प्रावधानों को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. एक प्रमुख सवाल यह है कि क्या कानून लाकर राजनीति में नैतिकता सुनिश्चित की जा सकती है. विपक्ष का आरोप है कि इन विधेयकों से चुनी हुई सरकारों के खिलाफ जांच एजेंसियों, खासकर ईडी और सीबीआई, के दुरुपयोग का खतरा बढ़ेगा.