आज से नवरात्र की शुरुआत हुई है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इसकी शुरुआत तनाव के साथ हुई है. इसकी जड़ में 'आई लव मोहम्मद' बैनर विवाद है, जो कानपुर से शुरू होकर महाराष्ट्र और उत्तराखंड तक फैल गया है. चार सितंबर को बारावफात के मौके पर 'आई लव मोहम्मद' के बैनर लगाए जाने के बाद इस विवाद की शुरुआत हुई थी.