कांवड़ यात्रा में नाम वाले आदेश पर विवाद गहराता जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुजफ्फरनगर वाला आदेश अब पश्चिमी यूपी के दो और जिलों में भी लागू होगा. शामली और सहारनपुर में भी दुकानदारों से प्रोपराइटर का नाम डिस्प्ले करने के लिए कहा गया है. हालांकि, विपक्ष इस फैसले पर लगातार सवाल उठा रहा है.