महाभारत सीरियल तो आपको बखूबी याद होगा. उसकी शुरुआत होती थी महेंद्र कपूर की बुलंद आवाज से- अथ श्री महाभारत कथा. अब गीता के उस श्लोक को जब एक मौलाना ने पूरे राग में और सुर ताल के साथ गाया तो सोशल मीडिया हो गया दीवाना. एक मुस्लिम बुजुर्ग का ने महाभारत का टाइटल सॉन्ग गाया, तो हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया. और सोशल मीडिया पर मुस्लिम बुजुर्ग का ये गाना ज़बरदस्त वायरल भी हो गया. देखें वीडियो.