अपने दिल्ली दौरे में 2024 चुनाव का खाका खींच रही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी से मिलने ममता बनर्जी दिल्ली में उनके घर 10 जनपथ पहुंचीं. कल ममता ने कहा था कि सोनिया ने उन्हें चाय पर बुलाया है. सोनिया से मुलाकात से पहले ममता बनर्जी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं कमलनाथ, अभिषेक मनु सिंघवी और आनंद शर्मा से मिले चुकी हैं. ममता बनर्जी 2024 को ध्यान में रखते हुए विपक्ष एकता की बात कर रही हैं. ममता बनर्जी की विपक्ष से मुलाकात पर बीजेपी तंज कस रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम.