पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 126वें एपिसोड मको संबोधित किया. उन्होंने लता मंगेशकर और भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने भगत सिंह को निर्भीकता और देशप्रेम का प्रतीक बताया, जिन्होंने फांसी से पहले युद्ध बंदी जैसा व्यवहार करने की मांग की थी. लता मंगेशकर को भारतीय संस्कृति और संगीत से गहरा जुड़ाव रखने वाली विभूति बताया, जिनके देशभक्ति गीत प्रेरणा देते हैं.