पहलगाम हमले के एक हफ्ते बाद दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठकों का दौर जारी है, जिसमें कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) और कैबिनेट की बैठकें शामिल हैं. इन बैठकों में जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर चर्चा हुई और प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट देते हुए कहा कि आतंकियों और उनके आकाओं को 'बक्शा नहीं जाएगा', सेना समय और टारगेट तय करे.