पांच दिनों के अनशन के बाद मराठा आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया है. मनोज जरंगे पाटिल और फडणवीस सरकार के बीच बातचीत के बाद एक हल निकलकर सामने आया है. सरकार ने मनोज जरंगे पाटिल के सामने रखी सभी मांगों को मान्य कर लिया है और उन पर आगे काम करने का आश्वासन दिया है.