दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश किया था जिसे खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देशभक्त बजट बताया था. अब इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता कट्टर देशभक्त है. वहीं उन्होंने ओलंपिक खेलों में आवेदन की तैयारी के बारे में भी बताया. इस बारें में मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम इसको लेकर रिसर्च कर चुके हैं, यह कैसे होगा इस बारे में भी हमने सारी जानकारियां जुटा ली है. हमें अगले 10-12 सालों में अपने स्पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को इतना बेहतर करना है जिससे ओलंपिक कराने के लिए बिडिंग में हिस्सा ले सकें. देखें वीडियो.