देश आजादी का अमृतकाल मना रहा है और मणिपुर में दो बहनों के साथ ऐसी वारदात होती है कि कानून राज पर ही शक उठने लगता है. इंफाल से सिर्फ 45 किलोमीटर दूर एक गांव में उपद्रवी घुसते हैं उन्हें ना पुलिस का खौफ है ना कानून का भय. और कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिस पर आज पूरा देश शर्मसार है. देखें इस घटना पर क्या बोले सीएम बीरेन सिंह.