कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर एक बड़ा बयान दिया है. अय्यर ने कहा, "कोई देश पाकिस्तान को दोषी नहीं मान रहा, हम ही छाती पीटकर पाकिस्तान हाय हाय कह रहे है." उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया. अय्यर के अनुसार, भारत कोई ऐसा सबूत पेश नहीं कर पा रहा, जिससे यह साबित हो सके कि किस पाकिस्तानी एजेंसी ने यह हरकत की है.