कोरोना संकट के बीच बंद कार में अकेले ड्राइविंग करते हुए मास्क न लगाने पर 500 रुपये के जुर्माने को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार, डिजास्टर मैनेजमेंट और स्वास्थ्य मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. बंद कार में ड्राइविंग करते वक्त मास्क न पहनने पर चालान काटने वाले एक्ट को गैरकानूनी बताकर कोर्ट को चुनौती देने वाले सौरभ शर्मा से आजतक ने खास बातचीत की है. देखिए सौरभ शर्मा से पूनम शर्मा की बेहद खास बातचीत.