बीजेपी संगठन में उत्तर प्रदेश में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. पिछले दस दिनों में मोहन भागवत से लेकर बीएस संतोष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. बीएस संतोष लखनऊ में संघ के अधिकारियों के साथ संगठनात्मक बदलावों पर चर्चा कर रहे हैं. बीएल संतोष की लखनऊ में हुई बैठकों में मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.