देश में कोरोना संक्रमण का खतरा गहराता जा रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना मालमों की वजह लापरवाही भी मानी जा रही है. लोगों में कोरोना का डर खत्म होता नजर आ रहा है. सार्वजनिक जगहों पर लोग कोविड नियमों को ताक पर रख रहे हैं, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे बुनियादी उपायों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कोरोना का खतरा लगातार बढ रहा है. कम से कम पांच राज्यों में खतरा इतना बड़ा है कि 80 फीसदी केस यहीं से आ रहे हैं. लेकिन कोरोना को लेकर जिस तरह की लापरवाही हो रही है, उसे देखकर लग रहा है कि कोरोना का खतरा अभी टलने वाला नहीं है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.