भारत से लेकर पाकिस्तान तक के मुद्दों पर चर्चा के बाद, अब देश के बेरोजगार युवाओं के हक में खबरदार किया जा रहा है. बिहार में चुनावी माहौल के बीच, पटना में आज बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस भर्ती की मांग को लेकर बड़ी संख्या में युवा तिरंगा हाथ में लेकर सड़कों पर उतरे. उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़कर डाक बंगला चौराहे की ओर बढ़ने की कोशिश की.