कर्नाटक के मांड्या में पिछले दिनों गणेश विसर्जन के दौरान हुए पथराव पर सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी की एक जांच टीम मौके पर पहुंची है. जहां भाजपा का कहना है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के कारण पहले से तैयारी नहीं की गई. आज फिर से गणेश विसर्जन होना है, जिसके मद्देनजर पूरी तैयारी की गई है.