अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद दहशत शुरू हो चुकी है. देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहीं अफगान महिलाओं और बच्चों को बुरी तरह पीटा जा रहा है. काबुल हवाई अड्डे का एक बेहद ही डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मां-बाप अपने दुधमुंहे बच्चे की जान बचाने के लिए उसे अमेरिकी सेना के जवानों के हाथ में सौंप रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अमेरिकी सेना के जवान दीवार पर उस तरफ से महिला से उसके बच्चे को ले रहे हैं. जबसे अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हुआ है, हर रोज हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Kabul airport has become a picture of chaos and desperation after the fall of Afghanistan into the hands of the Taliban. In a heartbreaking incident, desperate Afghan parents were seen giving their infant to American soldiers.