विजयदशमी के दिन कांग्रेस को ग्वालियर अंचल में करारा झटका लगा है. कांग्रेस के अशोकनगर और शिवपुरी के दो महिला नेत्रियों समेत तीन नेताओं ने विजयदशमी के दिन सिंधिया के महल में पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. जिन कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, उनमें से एक कांग्रेस नेत्री साल 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी बनकर अशोकनगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी है.