बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यभार ग्रहण समारोह में जेपी नड्डा ने पार्टी के नए अध्यक्ष नितिन नबीन को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर नितिन नबीन जैसे युवा और काबिल नेता ने पदभार ग्रहण किया है. नड्डा ने पीएम मोदी और चुनाव समिति के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 से शुरू हुआ विजय रथ अब नितिन नबीन के साथ और मजबूती से आगे बढ़ेगा.