बढ़ते कोविड-19 मामलों से जूझ रहे कोलकाता में इस्कॉन ने शुरू की एक पहल. कोरोना से संक्रमित लोगों और उनके परिवारों को होम डिलीवरी के ज़रिए पंहुचा रहा है खाना. खाने में खिचड़ी और आलू दम दिया जा रहा है. लोगों को खाना नि:शुल्क दिया जा रहा है. देखें आज तक संवाददाता सूर्याग्नि रॉय की ये रिपोर्ट.