जम्मू कश्मीर को लेकर बड़े फैसले की अटकलें तेज हैं. आज 5 अगस्त 2025 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे हुए 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की चर्चाएं गर्म हैं. रविवार को राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की मुलाकात के बाद इन अटकलों को और बल मिला है.