भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है. वायुसेना दिवस के मौके पर चिनूक हेलिकॉप्टर, अपाचे हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर, सुखोई समेत कई लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया. देश के आजाद होने के बाद से वायुसेना 4 युद्धों में शामिल हो चुकी है. जिसमें से तीन पाकिस्तान और एक चीन के खिलाफ लड़ा गया. आज आसमान में वायुसेना के 56 विमानों ने दम भरा. देखें वीडियो.