संसद में ऑपरेशन सिंधु पर चर्चा जारी है. विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता, तब तक संबंध सामान्य नहीं होंगे. भारत-पाक युद्धविराम पर ट्रंप के बयान को लेकर राजनीति गरमाई. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की हिम्मत नहीं कि ट्रंप के झूठ का जवाब दे. कांग्रेस ने कहा कि सरकार का चुप रहना कमजोरी दर्शाता है, "दाल में कुछ काला है."