पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना अरब सागर में अलर्ट पर हैं और संभावित ऑपरेशन की तैयारी कर रही हैं. वहीं, पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर कथित तौर पर सामने नहीं आए हैं, जबकि पाकिस्तानी सेना और वायुसेना भी अलर्ट पर बताई जा रही है.