कोरोना वायरस महामारी के साथ-साथ म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस ने भी चिंता बढ़ा दी है. कोरोना की वजह से कई लोग म्यूकोरमाइकोसिस की चपेट में आ रहे हैं. म्यूकोरमाइकोसिस को टेस्ट करने के लिए भारत विदेशों से किट मंगवाता रहा है. जिसका आम-तौर पर कीमत 7-8 हजार होती है. लेकिन, अब भारत ने खुद का टेस्टिंग किट तैयार कर लिया है. पश्चिम बंगला के साउथ-24 परगना के कुछ वैज्ञानिकों ने मिलकर इसे तैयार किया है. वैज्ञानिकों का लक्ष्य है कि ये किट सबके लिए आसानी से कम दामों में उपलब्ध हो. देखें आज तक संवाददाता सूर्याग्नि रॉय की ये रिपोर्ट.