रेसिंग ट्रैक पर देश की उड़ान में पंख लगाने वाले 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह नहीं रहे. 91 साल की उम्र में कोरोना को हरा कर वो जिंदगी की जंग हार गए. चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. इसी हफ्ते उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने भी कोविड से लड़ाई में दम तोड़ दिया था. फ्लाइंग सिख मिल्खा के निधन की खबर ने पूरे देश को दुखी किया है. इस Video में जानिए कैसे बने मिल्खा सिंह 'फ्लाइंग सिख'.
Milkha Singh breathed his last in Chandigarh on Friday night. He was 91. Milkha Singh had tested positive for Covid-19 last month. Milkha Singh was also known as ‘Flying Sikh’. Watch the video to know how he got that name.