उत्तर प्रदेश में अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप के खिलाफ पुलिस और ड्रग्स कंट्रोल विभाग की जांच में अहम खुलासा हुआ है. वाराणसी के शुभम जायसवाल के नेटवर्क के तहत 173 फर्जी कंपनियां बनाकर बड़ी मात्रा में कोडीन मिलाए गए कफ सिरप की सप्लाई की जा रही थी. यह नेटवर्क न केवल उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे वाराणसी, गाजियाबाद, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, और भदोही में सक्रिय था बल्कि झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए नेपाल और बांग्लादेश तक तकरीबन तस्करी भी करता था.