15 अगस्त को देखते हुए आईबी ने अलर्ट जारी किया है. 10 पन्नो की अपनी रिपोर्ट में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और रेडिकल ग्रुप से खतरे की जानकारी दी है. IB के अलर्ट में 8 जुलाई जापान के पूर्व PM पर हमले का जिक्र है. दिल्ली पुलिस को कहा गया है कि 15 अगस्त के आयोजन स्थल पर स्ट्रिक्ट एंट्री के नियम लागू किये जायें. खुफिया एजेंसियों ने उदयपुर और अमरावती की घटना का जिक्र करते हुए, निर्देश दिए है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडिकल ग्रुप और उनकी एक्टिविटी पर कड़ी निगरानी रखी जाए. रिपोर्ट के मुताबिक Pak -ISI जैश और लश्कर के आतंकियों को सपोर्ट देकर आतंकी हमले के लिए उकसा रहा है.
The IB has issued an alert for August 15. In its report, the Intelligence Bureau has warned about the threat from terrorist organizations Lashkar-e-Taiba, Jaish-e-Mohammed, and Radical Group. Intelligence agencies have instructed the Delhi police for strict monitoring in crowded places. Watch this full news.