मॉनसून कई राज्यों में मुसीबत बनकर बरस रहा है, जिससे पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का हाल बेहद खराब है. लगातार बारिश, उफनती नदियां, बादल फटने और भूस्खलन के कारण कई जिंदगियां फंसी हुई हैं. हिमाचल के चंबा जिले में 16 लोगों की जान चली गई है, और मणिमहेश यात्रा रोकनी पड़ी है, जहां हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं. उत्तराखंड में भी पहाड़ दरक रहे हैं, पुल टूट गए हैं और कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है.