तमिल नाडु के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग के अनुसार- आने वाले दिनों में परिस्थितियां बारिश से और बिगड़ सकती हैं. आज तक संवाददाता अक्षया नाथ ने प्रमुख सचिव कुमार जयंत से मौसम को लेकर खास बातचीत की है. सचिव जयंत बोले- चेन्नई में नवंबर में 1000 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है. जो कि चेन्नई के लिए बहुत अधिक है. बीते 200 साल में इससे पहले इतनी बारिश सिर्फ चार बार हुई है. अगर 29-30 नवंबर को बारिश होती है तो आज तक के पुराने सारे रिकॉर्ड्स टूट जाएंगे. देखें वीडियो.