एक बहस में यह सवाल उठा कि क्या एक मुख्यमंत्री को जेल से सरकार चलाने का अधिकार है. चर्चा के दौरान, 'इक्वलिटी बिफोर लॉ' के सिद्धांत पर जोर दिया गया और पूछा गया कि यह सांसदों और विधायकों पर क्यों लागू नहीं होता. एक पक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों, जैसे ईडी, का दुरुपयोग किया जा रहा है.