जमीयत उलेमा ए हिंद की बैठक में वैसे तो कई मुद्दों पर चर्चा होनी है लेकिन बैठक के पहले दिन देश में चल रहा मंदिर-मस्जिद विवाद ही छाया रहा. आज जमीयत की बैठक में कुछ प्रस्ताव पास किये गये हैं. एक प्रस्ताव में ये कहा गया है कि साल 2017 में जारी लॉ कमीशन की रिपोर्ट में दी गई सिफारिश पर तुरंत कदम उठाया जाए जिसमें कहा गया था कि हिंसा पर उकसाने वालों को सजा दिलाने के लिए अलग कानून बनाया जाए. अगले प्रस्ताव में कहा गया है कि सभी धर्मों के बीच सद्भाव का संदेश देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की तरफ से घोषित किये गए इस्लामोफोबिया की रोकथाम का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 14 मार्च को मनाया जाए. इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट.