इस साल का गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास होने जा रहा है. परेड में पहली बार ब्रहमोस मिसाइल शामिल होगी. भारत और फ्रांस द्वारा संयुक्त रुप से तैयार की गई मिसाइल ब्रहमोस मिसाइल का निशाना इतना अचूक है कि दुश्मन चाह कर भी इससे बच नहीं सकता. ब्रहमोस जल, थल और वायु से छोड़े जाने वाली अद्भूत मिसाइल है. ये मिसाइल दुश्मन के एंटी मिसाइल सिस्टम को भ्रमित कर देता है. जिससे वह ब्रहमोस को बर्बाद नहीं कर सकता. देखें वीडियो.
The 72nd Republic Day is going to be special in many ways. On tuesday during countries biggest ceremonial parade, India is going to showcase their weapons. BrahMos cruise missile is one of the weapon among them. BrahMos missile was Jointly designed by India and Russia. BrahMos can be launched from water, land and air. Watch the video.