कोरोना के महासंकट के बीच देश में बर्ड फ्लू का खौफ फैल रहा है. देश के कई राज्यों में सैकड़ों पक्षियों की रहस्यमय मौत हो रही है. इनमें से 4 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हो गई है. वैसे तो अभी इंसानों में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कोरोना के इस समय में इसकी आशंका डबल अटैक की तरह है.
Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying on Wednesday confirmed Avian Influenza, commonly known as bird flu, cases have been reported from Rajasthan, Madhya Pradesh, Himachal Pradesh and Kerala.