गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत वापस लाया जा रहा है. उन पर कई गंभीर आरोप हैं जैसे कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या. इसके अलावा सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी उनका नाम सामने आया है. अमेरिका में हिरासत में रहने के बाद अब प्रत्यर्पण के जरिए उन्हें भारत लाया जा रहा है. जांच एजेंसियों के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि ये गैंग का प्रमुख सदस्य है.