लाल किले के पास हुए धमाके के मामले में पुलिस ने श्रीनगर से चार और लोगों को गिरफ्तार किया है जिनका संबंध अल फलाह यूनिवर्सिटी से है. इस यूनिवर्सिटी से कई आतंकी जुड़े पाए गए हैं. 2008 के दिल्ली धमाकों में भी इसी यूनिवर्सिटी का आतंकियों से जुड़ाव सामने आया था. जांच एजेंसियां यूनिवर्सिटी के फंडिंग घोटाले और आतंकवाद से जुड़े सभी पहलुओं को बारीकी से जांच रही हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मेडिकल पेशे से जुड़े लोग भी शामिल हैं जिनका आतंकी गतिविधियों के लिए कोड वर्ड से संपर्क था.