जम्मू कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. शोपियां, अनंतनाग, गुर्रे, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज घाटी, पीर की गली, कुपवाड़ा और राजधान टॉप जैसे बलाई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. पीर की गली में दो से तीन इंच बर्फ जमा हुई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है.