भारत में त्योहारों के मौसम के साथ ही कई विवाद सामने आए हैं, जिनमें नवरात्रि के दौरान वाराणसी, मैहर और हापुड़ जैसे शहरों में मांस बिक्री पर प्रतिबंध और गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर बहस प्रमुख है. 'आई लव मोहम्मद' के नारों और पोस्टरों को लेकर कानपुर, उन्नाव और उधमसिंह नगर में तनाव की स्थिति बनी, जहां पुलिस पर पथराव और मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई.