ENBA 2025 अवॉर्ड में आजतक ने फिर से अपनी काबिलियत साबित की है और देश का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज चैनल साबित हुआ है. इस समारोह में आजतक ने कई महत्वपूर्ण अवार्ड जीते हैं जिनमें सुप्रिय प्रसाद को बेस्ट न्यूज डायरेक्टर, अंजना ओम कश्यप को बेस्ट न्यूज एंकर हिंदी का गोल्ड अवॉर्ड और बेस्ट टॉक शो का गोल्ड अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा दस्तक के नीट शो को सामाजिक मुद्दों पर बेस्ट कवरेज अवॉर्ड, हेलिकॉप्टर शॉट को बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम का गोल्ड अवॉर्ड और महाकुंभ स्पेशल में श्वेता सिंह को सिल्वर अवॉर्ड मिला.