Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी अब कोर्ट की है लेकिन इस विवाद को और ज्यादा भड़काने की कोशिश हर तरह से हो रही है. बयानबाजियों के जरिए इस मामले को आम चर्चा का विषय बनाना जा रहा है और सोशल मीडिया के जरिए जन भावनाएं भड़काने की साजिश भी चल रही है. एक तरफ इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया तौकीर रजा ने ज्ञानवापी विवाद को मुस्लिम जनभावनाओं पर बुलडोजर चलाने वाली घटना बताया तो दूसरी तरफ दिल्ली में एक प्रोफेसर ने इस मुद्दे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की तो हंगामा खड़ा हो गया. देखें वीडियो.
History Professor Ratan Lal was arrested for making "derogatory" posts about a 'Shivling' reportedly found inside the Gyanvapi Mosque. After his arrest students are protesting on streets. Watch this video to know more.