भारत एक कूटनीतिक मिशन की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत विभिन्न देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे जाएंगे, जिनका उद्देश्य पाकिस्तान के दुष्प्रचार का मुकाबला करना है. इस मिशन का नेतृत्व शशि थरूर द्वारा किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी द्वारा सुझाए गए नाम कथित तौर पर अंतिम सूची में नहीं थे. इस पर शशि थरूर ने कहा, 'जब राष्ट्र को मेरी सेवाओं की आवश्यकता है, मैं उपलब्ध हूं.'